हल्द्वानी मेयर सीट के लिए हुकम सिंह कुंवर ने बीजेपी से पेश की अपनी दावेदारी

हल्द्वानी मेयर सीट के लिए हुकम सिंह कुंवर ने बीजेपी से पेश की अपनी दावेदारी

राजकुमार केसरवानी/हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी मेयर सीट सामान्य होते ही राज्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता राज्य आंदोलनकारी, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल संस्थापक अध्यक्ष, एडवोकेट हुकम सिंह कुंवर ने बीजेपी से पेश की अपनी दावेदारी।

कुंवर ने कहा 2002 से आज तक बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, कुमाऊं संयोजक बीजेपी, प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ सहित कई पदों पर काम कर चुके है। कुंवर ने कहा हल्द्वानी मैं निगत 45 सालों से ईमानदारी से जन सेवा कर रहे है,यदि पार्टी उनको टिकट देती है तो वह पार्टी व जनहित के लिए खरे उतरेंगे।

कुंवर ने बताया कि उन्होंने 1989 में हल्द्वानी विधान सभा सीट पर चुनाव लड़कर तत्कालीन मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी को कड़ी टक्कर दी थी। कुंवर लबे समय से हल्द्वानी में  सक्रिय हैं। कुंवर ने पहले ही मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह रैकवाल, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट के माध्यम से अपनी दावेदारी पेश कर चुके है। ओबीसी होने के बाद नामों पर चर्चा बंद हो गई थी सामान्य होते ही दावेदारी पेश कर रहे हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड