धामी कैबिनेट की कल 1 सितंबर होगी महत्वपूर्ण बैठक, हो सकते है  कई अहम बड़े फैसले…

धामी कैबिनेट की कल 1 सितंबर होगी महत्वपूर्ण बैठक, हो सकते है कई अहम बड़े फैसले…

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा सत्र से कल शुक्रवार को कैबिनेट बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि धामी मंत्रिमंडल की बैठक 1 सितंबर को राज्य सचिवालय में होगी। इस बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते हैं। मानसून सत्र को लेकर इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 1 सितंबर को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के विधेयक के प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है।
माना जा रहा है कि ये विधेयक विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में पेश हो सकता है। गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तारीखों की घोषणा हो गई है। औपचारिक रूप से 3 दिवसीय मानसून सत्र के लिए विधायकों ने 600 से ज्यादा सवाल लगाए हैं। विधानसभा सत्र की अवधि कम रखने के कारण विपक्ष नाराज है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड