इस जिले में 28 दिसम्बर को विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश

देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 28 दिसम्बर 2024 को उत्तराखण्ड के जनपद चमोली में 2500 मीटर और उससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और शीत दिवस की संभावना है।

इस पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए, जिले में सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनवाड़ी केंद्रों में 28 दिसम्बर को अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) चमोली द्वारा इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड