उत्तराखंड में 14 अप्रैल को सरकारी स्कूलों में नहीं होगी छुट्टी, आदेश जारी..

देहरादून। उत्तराखंड में 14 अप्रैल, 2025 को सरकारी स्कूलों में छुट्टी नहीं रहेगी। इस दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं।

अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए राज्य के समस्त स्कूलों में विशेष आयोजन होंगे, जहां विद्यार्थियों को उनके संघर्ष और सामाजिक उत्थान के कार्यों से अवगत कराया जाएगा। इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है।

आदेश के अनुसार, स्कूलों में डॉ. अंबेडकर की जीवनी, उनके द्वारा किए गए कार्यों, संविधान निर्माण, समानता और न्याय पर आधारित भाषण, निबंध, पोस्टर, नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही, बच्चों को प्रेरित करने के लिए इन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

यह आयोजन विद्यार्थियों को डॉ. अंबेडकर के संघर्ष और उनके द्वारा किए गए अद्वितीय योगदान से प्रेरित करेगा।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड