बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण के कार्यालय का शुभारंभ

बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण के कार्यालय का शुभारंभ

• रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे

रूद्रप्रयाग। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण के नये कार्यालय का आज सोमवार को रूद्रप्रयाग नगरपालिका भवन के निकट शुभारंभ हो गया है। कार्यालय शुरू होने से पहले आचार्य विनोद सेमवाल ने नये कार्यालय कक्ष में पूजा-अर्चना की तथा हवन यज्ञ संपन्न किया।

इस अवसर पर रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे तथा बीकेटीसी उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं दी। विधायक भरत चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा हेतु चाक-चौबंद इंतजाम किये है।

बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण ने इस अवसर पर विधायक का आभार जताया तथा कहा कि श्री बदरीनाथ केदारनाथ यात्रा सतत चल रही है तीर्थयात्रियों की यात्रा मंगलमय रहे यही कामना करते है।

कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर बीकेटीसी विश्राम गृह रूद्रप्रयाग के प्रबंधक अनिल भट्ट सहित प्रमोद कैशिव, कुलदीप चौधरी एवं बड़ी संख्या में संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड