देहरादून। नगर निगम देहरादून के जहां विभिन्न वाडों में भाजपा और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज कई नेता बतौर निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं। वही बागियों के नामांकन के साथ चुनाव जंग और रोचक हो गई है।
बता दें कि इस बार वार्ड 84 बंजारावाला में भी रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। बंजारावाला में कुल चार प्रत्याशियों ने नामाकंन कराया है। भाजपा समर्पित रुचि रावत ने बतौर निर्दलीय नामाकंन कराया। वे टिकट की दावेदार थीं, लेकिन पार्टी ने उनको मैदान में नहीं उतारा। बताया जा रहा है कि उनके क्षेत्र में अच्छी पकड़ थी। वहीं कांग्रेसी चांदनी ने बतौर निर्दलीय नामाकंन कराया। वे भी कांग्रेस से टिकट की दावेदार थीं। बता दें कि भाजपा ने लक्ष्मी राणा और कांग्रेस ने अनीता सकलानी को मैदान में उतारा है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि भले ही भाजपा और कांग्रेस अपने अधिकृत प्रत्याशी को लेकर आश्वस्त नजर आ रही हो, किंतु निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाली रुचि रावत की अनदेखी इस बार भाजपा पर भारी पड़ सकती है। इसका कारण यह है कि रुचि जमीनी कार्यकर्ता हैं और क्षेत्रवासियों के बीच वह काफी जनप्रिय हैं। यही कारण हैं कि कई पूर्व जनप्रतिनिधियों का भी रुचि को खासा समर्थन मिल रहा है। ऐसे में वार्ड 84 बंजारावाला के चुनाव परिणामों में इस बार उलटफेर देखने को मिले तो इसमें आश्चर्य नहीं होगा।