देश पीएम मोदी और जाबांज सेना के साथ मजबूती से खड़ा है : भट्ट

देश पीएम मोदी और जाबांज सेना के साथ मजबूती से खड़ा है : भट्ट

देहरादून। भाजपा ने मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश को गौरवान्वित अनुभूति देने वाला बताया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा, देश मोदी जी और अपनी जाबांज सेना के साथ मजबूती से खड़ा है। और आज प्रत्येक देशवासी की मंशा, भावना और नीति से पीएम ने दुनिया को कड़े शब्दों में अवगत करा दिया है।

उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी द्वारा बिहार में सार्वजनिक रूप में आतंकियों और उनके आकाओं को दुनिया के कोने कोने में जाकर खात्मा करने के वादे पर, देशवासियों को पूरा भरोसा था। इसी भरोसे पर खरा उतरने का काम किया उनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने। जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की टेरर फैक्ट्रियों को तबाह किया। गैर जरूरी विरोध करने पर पाकिस्तान सेना के भी छक्के छुड़ाएं और उन्हें कभी न भूलने वाले जख्म दिए। इस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी जनता से किए एक-एक वादे को पूरा कर दुखी एवं पीड़ित देशवासियों के जख्मों पर मरहम लगाया है।

उन्होंने कहा, देश के नाम किया उनका संबोधन, भारतीय स्वाभिमान और शौर्य का वो प्रकटीकरण भी है जिसे दुनिया ने देखा है। उनका कहा एक एक शब्द प्रत्येक भारतीय की भावना और मंशा को स्पष्ट करता है कि जो उसे छेड़ेगा भारत उसको छोड़ेगा नहीं। उन्होंने दुनिया को कड़े शब्दों में जता दिया कि ये नया भारत है, जो अपने दुश्मनों को दुनिया में कहीं भी सुरक्षित नहीं रहने देगा और हमारी सुरक्षा पर किया प्रत्येक आतंकी हमला, अब जंग माना जाएगा।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड