कोटद्वार : पत्रकार सुधांशु थपलियाल के उत्पीड़न की धीरेंद्र प्रताप ने की कड़ी निंदा

कोटद्वार : पत्रकार सुधांशु थपलियाल के उत्पीड़न की धीरेंद्र प्रताप ने की कड़ी निंदा

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कोटद्वार के जाने-माने सोशल एक्टिविस्ट और पत्रकार सुधांशु थपलियाल के पुलिस द्वारा उत्पीड़न की कड़ी निंदा की है।

धीरेंद्र प्रताप ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक संदेश भेजकर सुधांशु थपलियाल को तंग करने वाले कोटद्वार के पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि सुधांशु थपलियाल कोटद्वार में शराब माफिया और समाज में गलत काम करने वालों लोगों के विरुद्ध कदम उठाने के अगुवा माने जाते हैं। ऐसे  में समाजसेवी की भूमिका निभाने वाले सुधांशु थपलियाल को पुलिस, बदमाशों के कहने पर तंग कर रही है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा‌।

उन्होंने कहा कि यदि सुधांशु थपलियाल को तंग करने की कार्रवाई जारी रखी गई तो कांग्रेस और राज्य आंदोलनकारी इसके विरुद्ध संघर्ष करेंगे और वह स्वयं कोटद्वार जाकर सुधांशु थपलियाल के संघर्ष में शरीफ होंगे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड