लालकुआं सीट पर राजनीतिक समीकरण कांग्रेस व फिर भाजपा में बगावत के बाद यह सीट चर्चा में आई

लालकुआं सीट पर राजनीतिक समीकरण कांग्रेस व फिर भाजपा में बगावत के बाद यह सीट चर्चा में आई

लालकुआं सीट पर राजनीतिक समीकरण तेजी से बदले। पहले कांग्रेस व फिर भाजपा में बगावत के बाद यह सीट चर्चा में आई। आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में भी लालकुआं विधानसभा क्षेत्र जिले में नंबर वन व हल्द्वानी दूसरे नंबर पर है। लालकुआं से रोजाना 32 शिकायतें आ रही हैं। वहीं, कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन करीब एक शिकायत आ रही है।चुनाव में होने वाली गड़बडिय़ों की शिकायत के लिए निर्वाचन आयोग ने सी विजिल एप तैयार किया है। इस पर आनलाइन शिकायतें दर्ज हो रही हैं। 10 जनवरी के बाद नैनीताल जिले में 1295 शिकायतें दर्ज हुई हैं। इनमें लालकुआं क्षेत्र से अभी तक 606 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से 423, रामनगर से 23, भीमताल से 79, नैनीताल से 143 व कालाढूंगी से सबसे कम 21 शिकायतें रिकार्ड हुई हैं।

अधिकांश शिकायतें अवैध होर्डिंग लगी होने, बिना अनुमति प्रचार वाहन घुमाने, अधिक लोगों के साथ जनसंपर्क करने, भीड़ जुटाने आदि की हैं।चुनाव कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से शिकायतों को आनलाइन ट्रेस किया जाता है। सभी छह विधानसभा सीटों के लिए काउंटर बने हैं। निर्वाचन आयोग की टीम गूगल मैप के जरिये संबंधित स्थान पर पहुंचती है।निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया गया है। इस पर सात जनवरी के बाद नैनीताल जिले में 237 शिकायत दर्ज की गई हैं। अधिकांश लोग मतदाता पहचान पत्र में नाम बदलाव, मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने आदि की शिकायत के लिए काल कर रहे हैं।

 

 

All Recent Posts उत्तराखण्ड राजनीति