बदरीनाथ हाईवे 800 मीटर तक क्षतिग्रस्त होने के बाद भूस्खलन, जेसीबी की मदद से हाईवे को खोलने का काम जारी

बदरीनाथ हाईवे 800 मीटर तक क्षतिग्रस्त होने के बाद भूस्खलन, जेसीबी की मदद से हाईवे को खोलने का काम जारी

जोशीमठ। बदरीनाथ हाईवे पर 13 अगस्त की रात से अवरुद्ध है। पीपलकोटी नगर से जोशीमठ की ओर भनेरपाणी में हाईवे के करीब 800 मीटर तक क्षतिग्रस्त होने के बाद भूस्खलन की घटना हो गई थी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा जेसीबी की मदद से हाईवे को खोलने का काम शुरू किया गया है। आज बुधवार दोपहर तक यह उम्मीद है कि हाईवे का सुचारु होने में सफलता मिलेगी।
मौसम विभाग ने बताया कि बदरीनाथ और जोशीमठ क्षेत्र में तेज बरसात होने के कारण भूस्खलन का हाल हुआ। यह भूस्खलन पीपलकोटी नगर से जोशीमठ की ओर भनेरपाणी तक करीब 800 मीटर क्षेत्र को प्रभावित कर दिया था।
बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जाने वाले तीर्थयात्री व पर्यटकों के साथ जोशीमठ क्षेत्र के लोग यहां पैदल आवाजाही कर अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं। यातायात को बाधित करने के चलते नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इसे जल्द सुधारने का काम शुरू किया है।
बरसात के बाद ही बहने वाले पुल की एप्रोच रोड को लोनिवि द्वारा मरम्मत किया गया है। यहां की अधिकारियों ने बताया कि एप्रोच रोड की मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है और फिलहाल हल्के वाहनों के लिए यातायात शुरू कर दिया गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा पुल के करीब सिन्धवाल गांव क्षेत्र में वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है, जिससे यातायात को दिनाचर्या से बंद नहीं किया जाएगा।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड