देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत को उत्तराखंड में भाजपा की उल्टी गिनती की शुरुआत बताया है।
धीरेंद्र प्रताप ने लैंसडाउन विधानसभा के विधायक दिलीप रावत की धर्मपत्नी का जिला पंचायत चुनाव में करारी हार पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि दिलीप रावत को विधानसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा दिलीप रावत ने लैंसडाउन में अपने रिश्तेदारों का जिस तरह से परिवारवाद को बढ़ावा दिया है और जिस तरह से वहां पर कमीशन खोरी चल रही है उसके बाद जनता की नाराजगी इन चुनाव में प्रकट हो गई है। उन्होंने दिलीप रावत से कहा कि उन्होंने जरा भी नैतिकता हो तो उन्हें अब विधानसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए।
अल्मोड़ा जनपद के कांग्रेस के चुनाव प्रभारी रहे धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस ने अल्मोड़ा में फिर से भाजपा को पटकी दी है और यह दुर्भाग्य रहा कि कांग्रेस के विधायक मदन सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमा बिष्ट नोएडा के अस्पताल में पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर है अन्यथा इन चुनाव में भाजपा के और बुरी हार होती।