बदरीनाथ धाम में देर रात्रि भगवान वराह की पूजा संपन्न हुई

बदरीनाथ धाम में देर रात्रि भगवान वराह की पूजा संपन्न हुई

बदरीनाथ। वराह जयंती के पावन अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम में देर रात्रि को भगवान नारायण के तीसरे अवतार भगवान वराह की विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया है कि बदरीनाथ धाम रावल अमरनाथ नंबूदरी ने सोमवार देर रात्रि को अलकनंदा नदी तट स्थित पवित्र वराह शिला तथा मां अलकनंदा गंगा जी का विधि -विधानपूर्वक पूजन कर आरती संपन्न की एवं सबके सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,वेदपाठी रविंद्र भट्ट नायब रावल सूर्यराग नंबूदरी, पूजा प्रभारी ,केदार सिंह रावत अमित बंदोलिया ,सहित रघुवीर पुंडीर, राजदीप सनवाल,विकास सनवाल,दर्शन कोटवाल, योगेश्वर पुरोहित आदि मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड