भव्य शोभा यात्रा के साथ भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन

भव्य शोभा यात्रा के साथ भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन

राजकुमार केसरवानी/हल्द्वानी। देवभूमि सामाजिक मंच के तत्वाधान में होली ग्राउंड की पवित्र भूमि पर श्रीगणेश महोत्सव (समृद्धि उत्सव) 2025 में सातवें दिवस की प्रातः कालीन बेला में यजमान सह संस्थापक राजकुमार केसरवानी मुख्य कार्यक्रम संयोजक गणेश प्रसाद साहू महामंत्री अजय कृष्ण गोयल उपाध्यक्ष मंगल सिंह जीना कोषाध्यक्ष राजकुमार आनंद मुख्य कार्यक्रम संयोजक किशोर वार्ष्णेय ने परिवार सहित पूजा की।

जिसमें संरक्षक पवन गुप्ता डब्बू मुख्य कार्यक्रम संयोजक हिमांशु वार्ष्णेय सुन्दर लाल मौर्य संगठन मंत्रीपंकज अग्रवाल उपस्थित रहे पंडित हरी कृष्ण जोशी ने पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई इस अवसर पर महा हवन का भी आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मिंटू गुप्ता , उपाध्यक्ष गोकुलचंद केसरवानी मंत्री चंद्रप्रकाश केसरवानी सोनू जीनामीडिया प्रभारीकमल राजपाल, यश केसरवानी सहित अनेको भक्तो ने आहुति दी।

देवभूमि सामाजिक मंच के तत्वावधान में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गईभगवान श्री गणपति जी की शोभायात्रा होली ग्राउंड से निकल कर बाजार क्षेत्र होते हुए शीतला धाम रानीबाग पहुंची। जहां बड़ी धूमधाम से भगवान श्री गणेश जी कीप्रतिमा का विसर्जन किया गया।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड