हरिद्वार। प्रदेश के शिक्षा स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज शुक्रवार को जनपद हरिद्वार के बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति चौली पहुंच कर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी आह्वान को आत्मसात् करते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत फलदार आम अमरूद लीची पौधों का रोपण किया।
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा पर्यावण असंतुलन को रोकने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी माँ के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि अपनी मां के प्रति भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि माँ और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश देता है।
डॉ. धन सिंह रावत ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की जनपद हरिद्वार में एक पेड़ मां के नाम अभियान मैं अधिक से अधिक वृक्ष लगाया जाए प्रदेश भर में दिसंबर माह तक बहुउद्देशीय सहकारिता समितियों के माध्यम से जनपद हरिद्वार में अधिक से अधिक फलदार चौड़ी पत्तीदार वृक्ष मुहिम के तहत लगाएं अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष में जनपद में सहकारिता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं ताकि सहकारिता जन योजनाएं आम व्यक्ति तक पहुंचे।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति चौली के सचिव एवं कर्मचारी और विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।