हल्द्वानी। पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को एक किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान जोगराज पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम अंजनी, थाना सिरौली, तहसील आंवला, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 1.025 किलो अफीम और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। मामला थाना किच्छा क्षेत्र के महराया रोड का है। चौकी प्रभारी लालपुर उपनिरीक्षक बसंत प्रसाद अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी और वाहनों की चेकिंग के लिए गश्त पर थे। इसी दौरान एक व्यक्ति सफेद रंग का प्लास्टिक का थैला लेकर आता दिखाई दिया।
पुलिस को देखकर वह व्यक्ति घबराकर पीछे मुड़ गया और तेज कदमों से भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसे रोक लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जोगराज बताया। पुलिस ने जब उसके पास मौजूद थैला चेक किया तो उसमें दो पारदर्शी पन्नियों में लिपटा हुआ काले-भूरे रंग का चिपचिपा पदार्थ मिला, जो प्राथमिक जांच में अफीम पाया गया। मौके पर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में जोगराज ने बताया कि वह गांव में अफीम की खेती वाले खेतों में काम करता है और धीरे-धीरे थोड़ी- थोड़ी अफीम इकट्टा कर उसे बेचने के लिए यहां लाया था। चौकी प्रभारी बसंत प्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।


