* विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता कर प्रथम महापौर ने बांटी खिचड़ी
ऋषिकेश। नगर की प्रथम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि मकर संक्रांति का विशिष्ट पर्व हमारे देश की समृद्ध विरासत एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। अनिता ममगाई ने कहा कि मकर संक्रांति किसानों के उमंग और उत्साह का भी पर्व है।
इस अवसर पर खिचड़ी दान करना या चढ़ाना इस बात को प्रदर्शित करता है कि किसान जब मेहनत से अन्न उत्पन्न करता है तो उपने इष्ट को दान करता है। खिचड़ी सूपाच्य भोज भी है, शीतलहरों में जब पाचन क्रिया प्रभावित होती है तो कोई भी इसे औषधि के रुप में ले सकता है।
उक्त विचार नगर निगम की निर्वतमान महापौर अनिता ममगाई ने सोमवार को मकर सक्रांति पर्व पर हरिद्वार रोड़ पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा आयोजित खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने वंदेमातरम जय श्रीराम के उद्वोषो के साथ राहगीरों को बेहद श्रद्वा पूर्वक खिचड़ी का प्रसाद बांटा।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सूर्यदेव की उपासना, दान एवं धर्म परायणता का यह पर्व लोगों के जीवन में उत्साह और उमंग का संचार करता है।भारतीय संस्कृति में मकर संक्रांति और इस अवसर पर किये जाने वाले दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है। यह पावन पर्व मांगलिक कार्यों के शुभारम्भ से भी जुड़ा है।
उन्होंने कामना की कि भगवान सूर्य की आराधना का यह पर्व हम सबके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे। संगठान के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि संगठन द्वारा यह पुनीत कार्य प्रतिवर्ष किया जाता है। संगठन सभी वरिष्ठों एवम जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, महासचिव एस पी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन के अलावा अशोक रस्तोगी, सत्येन्द्र शर्मा, हरिश ढींगरा, कमल सिंह राणा, हरीश आनंद, हरि चरण सिंह, मदन वालिया,सुरेन्द्र आहूजा नरेश भारद्वाज, अरविन्द जैन, नरेंद्र दीक्षित, दिनेश मुद्गल, नरेश गर्ग, कैलाश जोशी, हेम कुमार पांडे,अनिल गुप्ता,श्याम सिंह हरी प्रकाश जिंदल, चन्दन सिंह पंवार, सत्य प्रकाश गुप्ता, आलोक शर्मा,अशोक शर्मा, भारत भूषण शर्मा, महेन्द्र भाटिया, रमेश चंद्र जैन, जवाहर लाल त्रिपाठी, गणेशी लाल आदि उपस्थित रहे।।इससे पूर्व निर्वतमान महापौर दून तिराहे पर आयोजित खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में भी पहुंची और अपनी सहभागिता की।