मनसा देवी हादसे की सरकार मजिस्ट्रेट रियल जांच कराए: धीरेंद्र प्रताप

मनसा देवी हादसे की सरकार मजिस्ट्रेट रियल जांच कराए: धीरेंद्र प्रताप

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने मनसा देवी में घटी घटना की मजिस्ट्रेट के द्वारा जांच कराए जाने की मांग की है। धीरेंद्र प्रताप ने इस हादसे को सरकारी लापरवाही का एक जीता जागता उदाहरण बताते हुए मुख्यमंत्री से प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि सरकार की लापरवाही का ही यह आलम है कि राज्य में पिछले डेढ़ महीने में चार हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं और अनेक सड़क मार्ग पर निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है परंतु राज्य सरकार है कि होने वाली जो भविष्य की घटनाएं हैं उनके संबंध में कोई दूरदर्शिता पूर्ण कदम नहीं उठाया जाता और जब लोगों की मौत हो जाती है तब लोगों की मदद और सरकारी संवेदना का दिखावा किया जाता है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर एक कार्य दल गठित किए जाने की मांग की है और इस घटना में घायल लोगों की जान माल की रक्षा हेतु युद्ध स्तर पर कदम उठाए जाने का आगरा किया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड