महापौर अनिता ममगाई ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास 

महापौर अनिता ममगाई ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास 

ऋषिकेश। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने वार्ड  संख्या 10 में अम्बेडकर नगर गली व  वार्ड नंबर 4 मे डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव  बैंक वाली गली में नारियल फोड़कर सड़क एवं नालियों का शिलान्यास किया।

नगर निगम महापौर द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क सुधार अभियान अंतर्गत आज दो वार्डो में निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि इससे क्षेत्रवासियों के आवागमन में सहूलियत होगी। साथ ही नालियों के निर्माण से जलभराव की समस्या से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया सड़क एवं नाली निर्माण को गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिया गये हैं।

जरूरत के अनुसार सड़क के किनारे नाली निर्माण भी किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने का निर्देश दिया गया है। कार्य में कोताही बरती गई तो ठेकेदार की खैर नहीं है। अंबेडकर नगर  स्थित मंदिर में क्षेत्रवासियों द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग पर महापौर ने आश्वासन दिया कि बजट की उपलब्धता पर मंदिर को संवारा जायेगा।

इस दौरान पार्षद मनीष शर्मा, शकुंतला शर्मा, रौशनी राणा, सुशील भट्ट, अक्षय खेरवाल, विक्रम डोगरा, विनोद सूद, नरेश खेरवाल, मुकेश खेरवाल, जितेंद्र भंडारी, रोबिन, माया, नंदू, कौशल, गुड्डी, बबली, विकी, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड