नर्सिंग पीजी परीक्षा में स्टेट टापर साक्षी तिवारी को महापौर अनीता ममगाई ने दी बधाई

नर्सिंग पीजी परीक्षा में स्टेट टापर साक्षी तिवारी को महापौर अनीता ममगाई ने दी बधाई

* मेयर के मार्गदर्शन पर साक्षी तिवारी ने पितरों की याद में स्मृति वन में किया पौधारोपण

* पितरों के आर्शीवाद एवं परिवार की तपस्या ने साक्षी की उपलब्धि में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका: अनिता ममगाई

ऋषिकेश।  नर्सिंग पीजी परीक्षा में स्टेट टाप कर देवभूमि ऋषिकेश को गौरवांवित करने वाली साक्षी तिवारी को महापौर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस दौरान महापौर ने कहा कि साक्षी द्वारा किए गये परिश्रम, पितरों के आर्शीवाद एवं माता पिता की तपस्या की वजह से उसे ये उपलब्धि हासिल हुई है। महापौर के मार्गदर्शन पर हरेला पर्व के उपलक्ष्य में साक्षी ने अपने दादा स्वत्रंतता संग्राम  स्वर्गीय देवी दत्त तिवारी की याद में स्मृति वन में पौधारोपण भी किया। रविवार को नगर निगम महापौर साक्षी तिवारी के आवास पर पहुंची और उसकी उपल्ब्धि पर उनके माता पिता को बधाई दी।उन्होंने साक्षी को मिष्ठान खिलाकर सफलता के सोपोन इसी प्रकार तय करने के लिए आर्शीवाद भी दिया।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि शहर के वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी की बेटी साक्षी की उपल्ब्धि से पूरे शहर में खुशी का माहौल है। साक्षी ने अपनी सफलता से साबित किया है कि कठिन परिश्रम से सीमित संसाधनों में भी बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।

पौधारोपण के दौरान पंकज शर्मा,पार्षद अनीता रैना , मनीष मनवाल,विजय बडोनी, मदन कोठारी,संदीप शास्त्री, विवेक गोस्वामी, पवन शर्मा , गौरव कैंथोला, भूपेंद्र राणा, रमेश अरोड़ा ,अजय कालरा, ज्योति सहगल, सहित साक्षी के परिजन भी मोजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड