मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष की प्रत्याशी मीरा सकलानी के चुनाव कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन

मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष की प्रत्याशी मीरा सकलानी के चुनाव कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन

देहरादून। रविवार को भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा अग्रवाल के नेतृत्व मे मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष की प्रत्याशी मीरा सकलानी के चुनाव कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सम्मानित जनता का आभार जताते हुए कहा कि
निश्चित तौर पर मसूरी नगर पालिका का चहूंमुखी विकास सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।

उन्होंने कहा कि जग जाहिर है कि मसूरी विधानसभा के विधायक और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा कर रहे ऐसे मंत्री गणेश जोशी के अथक प्रयासों से मसूरी का सर्वांगीण विकास हुआ है, ओर होता रहेगा।

आगामी 23 जनवरी को मसूरी नगर पालिका के चुनाव में पालिका अध्यक्ष के रूप में हमारी भाजपा की नगर पालिका अध्यक्ष की प्रत्याशी श्रीमती मीरा सकलानी एवं समस्त सम्मानित सभासद प्रत्याशी को भारी बहुमतों से जनता का मातृस्वरूपी आशीर्वाद प्राप्त कर विजय हासिल करने जा रहे हैं

अध्यक्ष ने मसूरी नगर पालिका के अंतर्गत भाजपा संगठनात्मक पदाधिकारी, कार्यकर्त्तागणों से अपील कि है कि अपने-अपने वार्ड़ अंतर्गत शक्तिकेन्द्र, बूथों पर देवतुल्य जनता के बहुमूल्य वोट के माध्यम से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक वोट डालकर मसूरी नगर पालिका शहर के विकास में सहभागी बनें। निश्चित तौर पर हम सबके सामूहिक प्रयासों से ही यह संभव होगा।

वरिष्ठ भाजपा नेता दर्जा राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार कैलाश पंत का रहा एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने भी मसूरी की सम्मानित जनता से अपील की कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतों का प्रयोग कर हमारी प्रत्याशी मीरा सकलानी को विजई बनाएं।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राकेश रावत  महामंत्री कुणाल सिंह राणा  नरेंद्र मेलवाल, सभासद प्रत्याशियों में कुमारी संध्या ऐनी, प्रमिला खरोला, निर्मला पंवार अग्रवाल, अमित भट्ट, गीता कुमारी, कुणाल रावत, अरुण कुमार चंदोलिया, रणवीर सिंह कंडारी, भगत सिंह आदि भाजपा पदाधिकारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड