देहरादून। मौसम विभाग ने एक बार फिर 5 दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 30 और 31अगस्त को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना है। वहीं 1 सितंबर को राज्य के नैनीताल, चंपावत तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। साथ ही अन्य जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की भी बात कही है।
2 सितंबर को देहरादून, नैनीताल तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है साथ ही 3 सितंबर को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग ने एक और दो सितंबर को भारी बरसात को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्य भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना जताई है साथ ही कहा है कि सड़कें एवं राजमार्ग में अवरोध उत्पन्न हो सकता है तथा नदी नाले उफान पर आ सकते हैं इसलिए यात्रा करने वाले लोग सावधानी बरतें।