देहरादून। मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम पूर्वानुमान जारी किया हैं। 15 अक्टूबर तक उत्तराखंड के जनपदों में मौसम की नई अपडेट जारी की है।
जिसके तहत मौसम विभाग ने 11 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने 12 अक्टूबर को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली के साथ ओलावृष्टि तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग का कहना है कि अब मौसम करवट बदलने को तैयार है तथा राज्य के जनपदों में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ बौछार के अलावा 12 अक्टूबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में तथा कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम हिमपात होने की संभावना है। साथ ही 13 अक्टूबर को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं हल्की से मध्यम हिमपात होने की साथ 14 अक्टूबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,चमोली, बागेश्वर जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बरसात होने की संभावना व्यक्त की गई है। जबकि 15 अक्टूबर को मौसम विभाग ने राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क बताया गया है।