मौसम विभाग ने जारी किया उत्तराखंड में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जारी किया उत्तराखंड में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून। प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश का कहर पहाड़ों पर खूब बरस रहा है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से अभी राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे।

भारी बारिश के चलते सभी व्यवस्थायें अस्त व्यस्त हो गईं हैं तो पहाड़ों के कई जिलों में बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह भूस्खलन व जलभराव की सूचना मिल रही है। पहाड़ों में कई जगह मलबा आने व सड़क कटाव से कई सड़क मार्ग बंद है। अभी तक उत्तरकाशी घनसाली तिलवाड़ा, कमद धौंतरी चमियाला बूढ़ाकेदार अंयारखल, बड़ेथी बन चौरा बदरीगाड, लंबगांव मोटरना राजखेत घनसाली समेत कुल 21 स्टेट हाईवे से भी चट्टाने और मलबा नहीं हटाया जा सका है।

वहीं मौसम विभाग ने नैनीताल देहरादून सहित कई जिलों में अगले तीन दिन यानी आज से 7 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ हो सकती है। राजधानी दून में कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ कहीं-कहीं तेज बौछार पड़ने की संभावना है

मौसम बुलेटिन के मुताबिक 6 अगस्त को राज्य के देहरादून पौड़ी नैनीताल चंपावत तथा बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है जबकि 7 अगस्त को राज्य के चमोली तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून और उसके आसपास के हिस्सों में 10 अगस्त तक बारिश के कुछ दौर चलने की संभावनाएं जताई गई है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड