भारत-नेपाल बार्डर बनबसा में 40 जिंदा कारतूस के साथ विधायक का भाई गिरफ्तार

भारत-नेपाल बार्डर बनबसा में 40 जिंदा कारतूस के साथ विधायक का भाई गिरफ्तार

चंपावत। बनबसा में SSB के जवानों ने चेकिंग के दौरान अवैध सामान और 40 कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। SSB के सहायक कमांडेंट की अध्यक्षता में सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान भारत से नेपाल को जा रहे दो व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उनके सामानों की गहनता के साथ जांच की गई। जांच में अवैध सामानों के साथ 7.65 एमएम के अवैध 40 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी अल्मोड़ा जिले के रानीखेत विधानसभा से विधायक प्रमोद नैनवाल का छोटा भाई सतीश नैनवाल है जिसके साथ उनका ड्राइवर दिनेश चंद्र गिरफ्तार किया गया है।

SSB ने आगे की कार्रवाई के लिए दोनों व्यक्तियों को जप्त किए गए सामानों के साथ स्थानीय थाना बनबसा के सुपुर्द किया गया है। कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि वह इस प्रकार के अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हैं। हालांकि इस पूरे मामले की जांच अब पुलिस कर रही है कि आखिर बॉर्डर पर भाजपा विधायक का भाई 40 जिंदा कारतूसों को लेकर क्यों जा रहा था। बड़ा सवाल यह भी है कि इन अवैध गतिविधियों में क्या सतीश नैनवाल पहले से जुड़ा हुआ था। इन तमाम सवालों के जवाब अब बनबसा पुलिस खोज रही है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड