मोदी सरकार का बड़ा फैसला : अगले एक साल तक मिलेगा मुफ्त राशन, 81 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा लाभ

मोदी सरकार का बड़ा फैसला : अगले एक साल तक मिलेगा मुफ्त राशन, 81 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा लाभ

दिल्ली/देहरादून। मोदी सरकार ने गरीबों को नया साल का तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में आने वाले लोगों को अगले साल दिसंबर तक मुफ्त राशन देने का फैसला किया है।

केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री गोयल ने बताया कि सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत चावल 3 रुपये प्रति किलो, गेंहू 2 दो रुपये प्रति किलो और मोटा अनाज एक रुपये प्रति किलो की दर से देती है। सरकार ने फैसला लिया है कि दिसंबर 2023 तक यह पूरी तरह से मुफ्त में मिलेगा। इससे 81.35 करोड़ लोगों को फायदा होगा।

सरकार उठाएगी बोझ
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को मुफ्त राशन देने पर करीब दो लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी जिसका बोझ केंद्र सरकार उठाएगी। इस योजना (PMGKAY) को अप्रैल 2020 में शुरू किया गया था। इस योजना की अवधि छठी बार मार्च में बढ़ाई गयी थी।

ग्रामीण से लेकर शहरी सभी लोगों को फायदा

इसका उद्देश्य लोगों को गरिमा के साथ जीवन जीने के लिए सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित कराना है, ताकि लोगों खाद्य और पोषण सुरक्षा दी जा सके। इस कानून के तहत 75 फीसदी ग्रामीण आबादी और 50 फीसदी शहरी आबादी को कवरेज मिला है, जिन्हें बेहद कम कीमतों पर सरकार द्वारा अनाज मुहैया कराया जाता है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड