उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के नाम पर अच्छा खासा बजट खर्च

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के नाम पर अच्छा खासा बजट खर्च

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक सीट पर तमाम प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी के प्रचार के अपने-अपने तरीके हैं। कुछ प्रचार-प्रसार के नाम पर अच्छा खासा बजट खर्च कर रहे हैं तो कई प्रत्याशियों का खर्च आठ से 10 हजार के बीच सिमटा है। धर्मपुर   और रायपुर सीट  के प्रत्याशियों के खर्च की पहली समीक्षा में उमेश शर्मा काऊ व दिनेश अग्रवाल आगे रहे हैं।धर्मपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल अब तक करीब साढ़े सात लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। रायपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने भी करीब इतनी ही राशि खर्च की है। चुनाव खर्च में तीसरे नंबर पर रहे धर्मपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली अब तक करीब छह लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। इसी सीट से उक्रांद प्रत्याशी किरन रावत कश्यप भी खर्च में पीछे नहीं हैं। उन्होंने प्रचार-प्रसार आदि में पांच लाख 93 हजार से अधिक राशि खर्च की है।

रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट अब तक करीब सवा दो लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। रायपुर सीट पर आठ प्रत्याशियों का खर्च तीन हजार रुपये से लेकर 60 हजार के बीच रहा। धर्मपुर सीट पर 11 प्रत्याशियों ने आठ हजार से लेकर 43 हजार रुपये के बीच खर्च किए। खर्च की जांच में व्यय प्रेक्षक समेत नोडल अधिकारी रोमिल चौधरी, सुनील रतूड़ी, राजीव गुप्ता, भरत सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, राकेश कुमार, महावीर सिंह, हीरेंद्र सिंह, महेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।चुनाव खर्च का ब्योरा प्रस्तुत न करने पर रायपुर सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नवीन पिरसाली समेत पांच को नोटिस जारी किया गया है।रायपुर सीट से ही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह वर्मा व निर्दलीय प्रत्याशी मो. एहसान को नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह धर्मपुर सीट से उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के प्रत्याशी सुंदर लाल थपलियाल व निर्दलीय प्रत्याशी नरेश चंद्र बौंठियाल को नोटिस जारी किया गया।
All Recent Posts उत्तराखण्ड राजनीति