स्वास्थ्य शिविरों में 1100 से अधिक लाभार्थियों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

स्वास्थ्य शिविरों में 1100 से अधिक लाभार्थियों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

* डोईवाला, सहसपुर एवं कालसी विकासखण्ड में आयोजित किये गये स्वास्थ्य शिविर

देहरादून। सरकार के 3 साल पूर्ण होने के अवसर पर जन स्वास्थ्य कैंपों की श्रृंखला के क्रम में बुधवार को जपपद के डोईवाला, सहसपुर एवं कालसी विकासखण्ड में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। तीनों शिविरों में 1194 लाभार्थियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं का लाभ लिया गया।

सहसपुर विकासखण्ड में शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक श्री सहदेव पुंडीर द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मोहन डोगरा, जिला नोडल अधिकारी डॉ0 प्रदीप राणा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में कुल 609 लाभार्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया। जिसमें से 244 को ओपीडी सेवाएं, 23 को एक्स रे, 15 ट्रू-नॉट टेस्ट, 170 बीपी एवं शुगर की जांच, 57 को परामर्श, 26 को आयुष्मान कार्ड और 14 दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किये गए। 04 समाजसेवियों को निःक्षय मित्र बनाया गया।

डोईवाला विकासखण्ड में शिविर का शुभारम्भ विधायक श्री बृजभूषण गैरोला, क्षेत्र पंचायत प्रशासक श्री भगवान सिंह पोखरियाल, राज्य बाल आयोक की अध्यक्ष डॉ0 गीता खन्ना, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 के0एस0भण्डारी द्वारा किया गया। शिविर में कुल 375 लाभार्थियों द्वारा ओपीडी में पंजीकरण कराया गया। जिसमें से 43 को एक्स रे, 08 ट्रू-नॉट टेस्ट, 102 बीपी एवं शुगर की जांच, 06 सामान्य जांच, 12 को आयुष्मान कार्ड और 10 दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

विकासखण्ड कालसी में शिविर का शुभारम्भ जिला पंचायत प्रशासक श्रीमती मधु चौहान, राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला, क्षेत्रीय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश चौहान एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप उनियाल द्वारा किया गया। शिविर में कुल 210 लाभार्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया। जिसमें से 18 पैथोलॉजी टेस्ट, 64 एन0सी0डी0 स्क्रीनिंग, 45 टीबी स्क्रीनिंग, 39 का टीकारण, 67 को स्वास्थ्य परामर्श, 27 कुष्ठ स्क्रीनिंग, 05 को आयुष्मान कार्ड और 12 को परिवार नियोजन परामर्श उपलब्ध कराया गया।

शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक कालसी अमित पैन्यूली, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक सहसपुर अभिषेक रावत, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक डोईवाला नितिन कहेड़ा सहित अन्य कर्मचारी एवं आशा कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड