सोशल मीडिया पर पार्टी पदाधिकारी के नाम से वायरल एक वीडियो को लेकर भाजपा का स्पष्टीकरण 

सोशल मीडिया पर पार्टी पदाधिकारी के नाम से वायरल एक वीडियो को लेकर भाजपा का स्पष्टीकरण 

देहरादून। भाजपा ने सोशल मीडिया पर पार्टी पदाधिकारी के नाम से वायरल एक वीडियो को लेकर स्पष्ट किया कि इसमें नजर आ रही महिला पार्टी से संबंधित नही है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि उक्त संदर्भित महिला, वर्तमान में न तो भाजपा की पदाधिकारी है और न ही सक्रिय सदस्य है। ऐसी किसी भी अश्लील एवं आपत्तिजनक बयानबाजी की पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।

जिस तरह भ्रम एवं अफवाह का माहौल प्रदेश में विपक्ष द्वारा बनाया जा रहा है, उसका लाभ उठाते हुए, इस तरह के अनधिकृत और अराजक वीडियो डालकर, उन्हें भाजपा से जोड़ने की साजिश की जा रही है। जबकि भाजपा का रुख इस मुद्दे पर पूरी तरह स्पष्ट है कि दुखद अंकिता प्रकरण को लेकर, किसी भी व्यक्ति के पास कोई भी ठोस सबूत या सही जानकारी है तो वे अवश्य जांच एजेंसियों से संपर्क करें। सरकार बड़ी से बड़ी जांच के लिए तैयार हैं। लिहाजा तब तक, किसी भी तरह की अफवाह और अपुष्ट सूचनाओं से सभी लोगों को बचना चाहिए।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड