हरेला पर्व पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने किया पौधारोपण

हरेला पर्व पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने किया पौधारोपण

राजकुमार केसरवानी/लोहाघाट (चंपावत)। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने हरेला पर्व पर पौध रोपण कर धरा को हराभरा करने का संकल्प लिया। इस दौरान लोगों को जागरुक कर रोपे गए पौधों की सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
सोमवार को यूनियन के जिलाध्यक्ष जगदीश चन्द्र राय के नेतृत्व और एडीओ उद्यान आशीष रंजन खर्कवाल के दिशा निर्देशन पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) के पदाधिकारियों ने लोहाघाट ब्लाक कार्यालय, रायनगर चौड़ी, आदर्श कलौनी, छमनियां शिव मंदिर परिसर पर पौध रोपण किया। उन्होंने नींबू, शहतूत, संतरा, माल्टा, बांज, उतीश, फल्यांठ आदि के पौधे लगाए। यूनियन ने लोगों से कहा कि पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा करने का जिम्मा भी लेना जरुरी है।

इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री गिरीश बिष्ट, उपाध्यक्ष गौरी शंकर पंत, महामंत्री नवल जोशी, मीडीया प्रभारी लक्ष्मण बिष्ट, विपिन जोशी, राकेश आदि मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड