हरिद्वार। सूबे के नए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सोमवार को हरिद्वार पहुंचकर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। अपराध और कानून व्यवस्था समेत अन्य चुनौतियों पर विचार मंथन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अपना विजन बताया। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि अपराध व कानूनी व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उत्तराखंड पुलिस केवल जनता के लिए मित्र पुलिस है और अपराधियों के लिए काल पुलिस साबित होगी।उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले अपराधी ने अपनी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाई तो उनसे निपटना हमें आता है।बैठक के दौरान पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने डीजीपी अभिनव कुमार को जिले की अपराध, मुकदमों और कार्रवाई से संबंधित जानकारी दी।
एसपी क्राइम व यातायात अजय गणपति ने प्रोजेक्ट के माध्यम से जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए प्लान दिखाया।इसके बाद मीडिया से बातचीत में डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि हरिद्वार प्रदेश का महत्वपूर्ण और बड़ा जिला है। नया राज्य के बनने के बाद प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है लेकिन इसके साथ ही उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से अपराधियों ने उत्तराखंड का रुख किया।लेकिन अपराधी उत्तराखंड को सॉफ्ट टारगेट समझना छोड़ दें, अन्यथा उनका इलाज करना हमें अच्छे से आता है।
डीजीपी अभिनव कुमार ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि मुझसे पूर्व भी कई अधिकारियों ने अच्छे कार्य किए हैं। उन प्रयासों को जारी रखते हुए यह प्रयास किया जाएगा कि उत्तराखंड पुलिस देश के नंबर वन पुलिस बनकर उभरे।अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र करते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि घटना से आमजन में महिला अपराधों के प्रति नकारात्मक छवि बनी। महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई करते हुए विभाग की महिला पुलिसकर्मियों के प्रति भी अच्छा माहौल बनाने का प्रयास किया जाएगा।डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मी ईमानदारी से कार्य करें और अपना व्यवहार अच्छा रखें। खास तौर पर अधिकारियों से उन्होंने कहा कि वह अपने अधीनस्थों और जनता से ठीक वैसा ही बर्ताव रखें जैसा कि वे मुझसे अपेक्षा करते हैं ताकि अच्छा माहौल बन सके।
जोशीमठ और उत्तरकाशी सुरंग हादसे का हवाला देते हुए डीजीपी ने कहा कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने अच्छा काम किया है। प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए पुलिस को और ज्यादा चुस्त दुरुस्त किया जाएगा और पर्यावरण प्रदूषण कम करने की दिशा में भी पुलिस सक्रिय रूप से काम करेगी जिसके तहत थाने चौकिया में सोलर पावर प्लांट और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी क्राइम अजय गणपति, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी लक्सर मनोज ठाकुर समेत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।