देहरादून। चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़े हादसे की खबर है। यहां करंट लगने से 20 से 25 लोगों के झुलसे है, वहीं 15 लोगों के हताहत होने की सूचना भी सामने आ रही है।
उत्तराखंड के चमोली में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। चमोली के अलकनंदा नदी के तट पर बने नमामि गंगे के प्रोजेक्ट साइड पर एक ट्रांसफॉर्मर फट गया। हादसा इतना भयंकर था कि कई लोगों के करंट की चपेट में आने की खबर सामने आ रही है। यह हादसा चमोली के सीवर ट्रीटमेंट स्टेशन में हुआ है। फिलहाल पूरी घटना की जांच जारी है। सीएम धामी ने घटना पर दुख जताया है और मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।