देहरादून। लंबे समय से एनएचएम कर्मचारी द्वारा अपनी मांगों को लेकर मिशन निदेशक तथा अपने उच्च अधकारियो से बात करने के बाबजूद सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ उनके हाथ नहीं लगा। जिससे परेशान होकर एनएचएम कर्मचारियों ने निर्णय लिया की वे अब अस्पताल में कार्य बहिष्कार करेंगे।
एनएचएम कर्मचारी लंबे समय से वेतन विसंगतियों, एचआर पॉलिसी का लाभ, टीएनएम कंपनी से भर्ती ना करवाकर डायरेक्ट एनएचएम से भर्ती करवाने, ईपीएफ जमा होने ना होने सहित कई मांगों को लेकर आज से कार्य बहिस्कार का ऐलान किया जिसका असर अस्पताल पर पड़ा।
अस्पताल में वार्ड से लेकर हेमोफिलिया और थैलेसीमिया के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कर्मचारियों ने कहा की अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो हम अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने के लिए बाध्य हो जायेंगे।
कार्य बहिष्कार करने वालो में रेखा नेगी, उपाध्यक्ष पुष्पा उप्रेती, जगमाया पंवार, मनीष तोमर, पुस्पलता भट्ट, शिरा बधानी, आरती शर्मा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी, अंकित भट्ट, संतोष बिष्ट, दयाल शामिल रहे।