अगर आपने सीट आरक्षित नहीं कराई है तो इस बार होली पर देहरादून से पूर्वाचल की तरफ जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिलेगी। ये ट्रेनें अभी से पैक होकर चल रही हैं।जनता और उपासना एक्सप्रेस में तो 16 मार्च को स्लीपर में 300 से ज्यादा वेटिंग है। दिल्ली, काठगोदाम, कोटा और अमृतसर जाने वाली ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता बनी हुई है। पूर्वाचल के लोग बड़ी तादाद में देहरादून में पढ़ाई और नौकरी करते हैं। इनमें से अधिकांश लोग होली का त्योहार मनाने के लिए घर की राह पकड़ते हैं। इससे होली पर बसों और ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है।
इस बार भी यही स्थिति नजर आ रही है। खासकर देहरादून से वाराणसी तक जाने वाली जनता एक्सप्रेस और हावड़ा (बंगाल) तक जाने वाली हावड़ा/उपासना एक्सप्रेस में 17 मार्च तक किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है। इससे आगे की तारीखों में सीटें उपलब्ध हैं।ऐसे में बेहतर यह होगा कि ट्रेन में सीट बुक नहीं कर पाए पूर्वाचल की ओर जाने वाले यात्री अभी अपनी यात्रा के लिए कोई विकल्प चुन लें, वरना ऐन वक्त पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।