विधायकों से पैसा मांगने वालों को गिरफ्तार करने पर हरिद्वार पुलिस को धीरेंद्र प्रताप ने दी बधाई

विधायकों से पैसा मांगने वालों को गिरफ्तार करने पर हरिद्वार पुलिस को धीरेंद्र प्रताप ने दी बधाई

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने हरिद्वार पुलिस द्वारा विधायकों को पैसे देकर मंत्री बनाने की खरीद करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने पर बधाई दी है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि आजकल राजनीतिक लोगों को बदनाम करने के लिए जगह-जगह साजिश होती रहती है ऐसे में हमारे कुछ विधायकों की इज्जत अगर बच गई तो इसके लिए हरिद्वार की पुलिस बधाई की पात्र है उन्होंने कहा जो तत्परता हरिद्वार पुलिस ने दिखाई है निश्चय ही उसको बधाई देनी चाहिए ।

उन्होंने राज्य में बिहार हरियाणा और अन्य राज्यों की तर्ज पर खरीद फरोक्त का भंडाफोड़ होने पर विधायकों को भी बधाई दी है कि उन्होंने समय पर इस मामले को उठा लिया अन्यथा कांग्रेस के विधायकों या भाजपा के विधायक हो या किसी भी अन्य दल के इस तरह के आरोप लगने पर उन लोगों पर राजनीतिक जीवन कई बार बर्बाद होता देखा गया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड