देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड के आईजी ट्रेनिंग केवल खुराना के असामयिक निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।
केवल खुराना को राज्य के बहुत योग्य प्रतिभाशाली और प्रतिबद्ध पुलिस अधिकारी बताते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पुलिस प्रशासन और जनता के बीच में सहयोग के नए युग का सूत्रपात किया। उन्होंने खास तौर पर ट्रैफिक के नियमों का पालन करने और ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए विधि विशेष प्रयास किया।
उन्होंने कहा उनके निधन से राज्य ने एक बहुत ही प्रतिष्ठित पुलिस अधिकारी को खो दिया है। उन्होंने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें इस भारी दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।