एसएसपी के निर्देश पर लक्सर पुलिस की अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

एसएसपी के निर्देश पर लक्सर पुलिस की अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

हरिद्वार। अवैध खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार ने जिले की पुलिस को अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। आदेश के बाद पुलिस द्वारा लगातार अवैध खनन माफियाओं को पड़कर जेल भेजने की कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। लक्सर पुलिस ने अवैध खनन में एक ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर सीज करने की कार्रवाई की है।

एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया हुआ है। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया।

अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे 1 टैक्टर ट्राली को सीज किया गया है। अवैध खनन के सम्बन्ध में अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। सीज वाहन का विवरण में वाहन संख्या  यूके 17 एस-1740 टैक्ट्रर ट्रॉली है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कमलकांत रतूड़ी, कां0 कपिल, कां0 जितेन्द्र आदि शामिल रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड