देहरादून: राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सकों के योगदान को किया याद

देहरादून: राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सकों के योगदान को किया याद

देहरादून। मंगलवार को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के परिचर्चा कक्ष मे डॉक्टर्स के योगदान को याद करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महानिदेशालय मे तैनात समस्त डॉक्टरों ने अपने-अपने अनुभव सांझा करते हुए सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया और कहा कि डॉक्टर्स कठिन परिस्थितियों में भी अपनी सेवाएं निरन्तर देते रहते है।

इस अवसर पर डॉ. सुनीता टम्टा, प्रभारी महानिदेशक ने कहा कि डॉक्टर्स का समर्पण समाज के लिये प्रेरणादायक है और हमें उनके योगदान का सम्मान करना चाहिये। उक्त कार्यक्रम में सभी ने  डॉक्टर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज में स्वास्थ्य के महत्व को लेकर जागरूकता बढाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशालय मे कार्यरत समस्त डॉक्टरों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड