पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तार, अब तक 22 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तार, अब तक 22 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

देहरादून।  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एसटीएफ ने बागेश्वर का सरकारी शिक्षक गिरफ्तार किया है। अब तक 22 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पेपर लीक द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण किए कुछ छात्रों के बयानों, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और गहन पूछताछ उपरांत जगदीश गोस्वामी चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है।

अभियुक्त द्वारा अपने इलाके और आसपास के छात्रों को इकठ्ठा कर परीक्षा के पहले रात को वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र व उत्तर याद कराया गया फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया गया था।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड