कूड़ा बीनने वालों के लिए आयोजित किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

कूड़ा बीनने वालों के लिए आयोजित किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

देहरादून। शहर में कूड़ा बिनने वाले व्यक्तिओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नगर निगम देहरादून में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिन्हित 232 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर 165 लोगों को निःशुल्क किट भी वितरित किए गए।

शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ० मनोज कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत निरंतर विभिन्न वार्डों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शहर में कूड़ा बनने वाले व्यक्तियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि शिविरों का प्रमुख उद्देश्य समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड