महान तपस्या व त्याग की प्रतिमूर्ति थे पर्वतीय गांधी: अनिता ममगाई

महान तपस्या व त्याग की प्रतिमूर्ति थे पर्वतीय गांधी: अनिता ममगाई

* जयंती पर स्व. इंद्रमणि बडोनी को महापौर ने किया नमन

ऋषिकेश। उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर महापौर अनिता ममगाई ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के दिन उनके बताए मार्ग पर चलने का लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। शनिवार को स्व. इन्द्रमणि बडोनी चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर महापौर अनिता ममगाई ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान मोजूद उपस्थिति को उन्होंने प्रदेश हित के लिए  उत्तराखंड के गांधी बडोनी जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। अपने सम्बोधन में महापौर ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन में स्व. इंद्रमणि बडोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन की शुरुआत करने वाले इंद्रमणि बड़ोनी को उत्तराखंड का गांधी यूं ही नहीं कहा जाता है, इसके पीछे उनकी महान तपस्या व त्याग रही है। राज्य आंदोलन को लेकर उनकी सोच और दृष्टिकोण को लेकर आज भी उन्हें शिद्​दत से याद किया जाता है। इस दौरान राज्य अंदोलनकारी सुनीता सकलानी, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, चेतन चौहान, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, अक्षय खेरवाल, राजकुमारी जुगलान,रोमा सहगल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड