हल्द्वानी। टैक्सी चालकों की हड़ताल होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण रोडवेज की ओर से बस सेवाएं बड़ा दी गई हैं। जहॉं सामान्य तौर पर नैनीताल हल्दवानी मार्ग पर रोज़ाना रोडवेज़ की बसे 38 चक्कर लगाती थी वहीं टैक्सी चालकों की हड़ताल के बाद शनिवार को रोडवेज की 52 बसें चलाई गईं। रविवार को भी सुबह से ही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने बसों का संचालन बढ़ाया गया है।
पहली बार नैनीताल से कैंची धाम के लिए चली रोडवेज़ बस
नैनीताल में टैक्सी चालकों की हड़ताल के चलते नैनीताल से कैंची धाम जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिसके चलते शनिवार को नैनीताल से कैंची धाम के लिए पहली बार रोडवेज की 5 बसों का संचालन किया गया। वहीं तीन बसे नैनीताल से भीमताल के लिए भी चलाई गईं। रोडवेज के बुकिंग क्लर्क राकेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बसों का संचालन बढ़ाया जा रहा है। टैक्सी चालकों की हड़ताल के चलते यात्रियों को रोडवेज बस की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।