पौड़ी गढ़वाल। पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में गुलदार ने एक चार साल की बच्ची की जान ले ली। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जिला पौड़ी कोटद्वार के पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में एक गुलदार ने चार साल की बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला। बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर बरामद हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है। गुलदार ने रिया (4 वर्ष) पुत्री जितेंद्र रावत पर हमला किया और उसे घसीटता हुआ ले गया।
गुलदार का बच्ची पर हमला करने से परिजन सदमे में है। परिजनों और आस-पास के लोगों ने बच्ची की तलाश शुरू की। बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर मिला। इस घटना की जानकारी के बाद गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और गुलदार की तलाश शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।