पौड़ी गढ़वाल। विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस टीम ने सतपुली के उपकोषाधिकारी कौशल कुमार को आठ हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, सतपुली निवासी रविंद्र रावत ने विजिलेंस कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण के जून-जुलाई माह के 10 लाख रुपये के बिल को पास कराने के एवज में उपकोषाधिकारी ने प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रैप ऑपरेशन चलाया और 8,000 रुपये की रिश्वत लेते समय कौशल कुमार को रंगेहाथ दबोच लिया।
इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल विजिलेंस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह मामला राज्य में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेसन ने कहा कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के लिए किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नंबर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाइन नंबर 9456592300 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।