शांतिपूर्ण मतदान सुखद, विषम मौसम और दुष्प्रचार को उत्साही मतदाताओं ने नकारा: चौहान

शांतिपूर्ण मतदान सुखद, विषम मौसम और दुष्प्रचार को उत्साही मतदाताओं ने नकारा: चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने को सुखद बताते हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति और तमाम दुष्प्रचार के बावजूद जिस तरह से लोगों ने मतदान मे उत्साह दिखाया उससे निश्चित है कि पंचायतों मे तीसरा इंजन लग रहा है।

चौहान ने कहा कि प्रतिकूल मौसम और विपक्षी प्रोपेगेंडा के वावजूद मतदान का प्रतिशत यह समझने को पर्याप्त है कि ग्रामीण मतदाताओं ने नकारात्मक राजनीति को नकारते हुए, विकास के मुद्दे पर वोट दिया है।

उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का उत्साहवर्धक और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने को जनता और सरकार दोनों की उपलब्धि है। मानसून के चुनौतीपूर्ण सीजन में चुनाव के दोनों चरणों में बरसात से राहत मिली है।लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास और क्षेत्रीय विकास की प्रबल इच्छा के चलते प्रदेशवासियों ने चुनावों को पर्व की तरह मनाया है। कई से कोई भी कानून व्यवस्था या मतदान प्रक्रिया को लेकर बड़ी शिकायत नहीं आई है। इस सबके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, उनकी सरकार और समस्त ग्रामीण जनता साधुवाद की पात्र है।

जहां तक पार्टी के प्रदर्शन का सवाल है तो हमने पूरी एकजुटता और लोकतान्त्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए शानदार ढंग से चुनाव लड़ा है। अब तक जिस तरह का फीड बैक कार्यकर्ताओं के माध्यम से मिल रहा है, उससे हमारा अधिकांश क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और प्रधान पद को समर्थित प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से जीतना निश्चित दिखाई दे रहा है। लिहाजा अपने लक्ष्य के अनुशार सभी 12 जिला पंचायत अध्यक्ष और 89 में से अधिकतर ब्लॉक प्रमुख हमारे बनने जा रहे हैं।

चौहान विपक्ष की नकारात्मक राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि इन चुनावों के बाद कांग्रेस राज्य में बिल्कुल ही हाशिए पर पहुंच गई है। क्योंकि उनके द्वारा हार निश्चित मानकर चुनाव को रोकने की हर संभव कोशिश की गई। जिससे जनता में उनके खिलाफ जबरदस्त रोष व्याप्त था, यही वजह रही कि बहुसंख्य सीट पर उनके कार्यकर्ताओं ने ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। उन्हे अहसास हो गया था कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता विकास के नाम भाजपा के पक्ष में एकतरफा मतदान करने जा रही है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड