पिथौरागढ़ : एसडीआरएफ का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन, 400 लोगों को सुरक्षित निकाला

पिथौरागढ़ : एसडीआरएफ का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन, 400 लोगों को सुरक्षित निकाला

पिथौरागढ़।  शनिवार देर रात पिथौरागढ़ जिले के घाट क्षेत्र में आपात स्थिति उत्पन्न हो गई जब मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लगभग 400 लोग फंस गए।

डीडीएमओ पिथौरागढ़ ने देर रात एसडीआरएफ टीम को सूचित किया कि घाट क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लगभग 400 लोग फंसे हुए है। इस सूचना पर उप निरीक्षक राम सिंह बोरा की अगुवाई में रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया।

घटनास्थल पर पहुंचकर, टीम ने देखा कि घाट पिथौरागढ़ से दो किलोमीटर ऊपर दिल्ली बैंड के पास सभी यात्री फंसे हुए थे। टीम ने तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान, एक बीमार व्यक्ति को बाधित मार्ग से स्ट्रेचर के माध्यम से निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए दूसरे वाहन में भेजा गया। मुख्य मार्ग पर फिर से मलबा आ जाने के कारण यातायात बाधित हो गया था, जिसे जेसीबी की सहायता से शीघ्र ही पुनः चालू किया गया।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की इस सफल कार्रवाई ने न केवल फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि संकट की घड़ी में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया का उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड