प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 19 जनवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 19 जनवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा

 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 107 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद भाजपा की कोर कमेटी ने रविवार को उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा की। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 19 जनवरी को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

उत्तराखंड के लिए बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह-प्रभारी आरपी सिंह और लाकेट चटर्जी मौजूद थे। भाजपा मुख्यालय में शाम छह बजे शुरू हुई यह बैठक रात करीब 10 बजे तक चली। प्रत्याशी चयन के लिए तीन नामों का पैनल दिल्ली भेजा गया था जिन पर कोर कमेटी की बैठक में चर्चा हुई।

बैठक में राज्य की सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशी चयन पर विचार विमर्श किया गया। सूत्रों के मुताबिक, 20 या 21 जनवरी को उत्तराखंड के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। वर्तमान में 70 सदस्यी विधानसभा में भाजपा के 57 सदस्य हैं और इन चुनावों में पार्टी ने ‘अबकी बार 60 पार’ का नारा दिया है।

दोपहर में पार्टी ने गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए प्रत्याशियों के चयन पर विचार-विमर्श किया। इस बैठक में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस, सह-प्रभारी जी. किशन रेड्डी और अन्य संगठन मंत्री मौजूद थे। सूत्रों का कहना है कि पार्टी इस बार गोवा की 40 में से 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने दो ईसाई बहुल सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है।

 

All Recent Posts उत्तराखण्ड देश राजनीति