प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली धमाके में घायल हुए लोगों से मिलने एलनजेपी अस्पताल पहुंचे

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली धमाके में घायल हुए लोगों से मिलने एलनजेपी अस्पताल पहुंचे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा समाप्त कर नई दिल्ली लौट आए। नई दिल्ली पहुंचते ही पीएम मोदी सबसे पहले दिल्ली धमाके में घायल हुए लोगों से मिलने एलनजेपी अस्पताल पहुंचे।

यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायलों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हुई है और करीब 20 लोग घायल हुए हैं। भूटान से उतरते ही प्रधानमंत्री मोदी सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और दिल्ली में हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिले।

उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी उन्हें स्थिति की जानकारी दी। पीएम मोदी ने भूटान में अपने भाषण के दौरान दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड