जीएसटी दरों में ऐतिहासिक कमी से पीएम ने बनाई आम लोगों की दिवाली: भाजपा

जीएसटी दरों में ऐतिहासिक कमी से पीएम ने बनाई आम लोगों की दिवाली: भाजपा

देहरादून। भाजपा ने जीएसटी दरों में ऐतिहासिक कमी से आम लोगों की दिवाली बनाने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा, लालकिले के प्राचीर की घोषणा को साकार कर उन्होंने आज देशवासियों को बहुत बड़ी राहत दी है। उनके इस एक निर्णय से कोई ऐसा क्षेत्र नहीं होगा जिसके जरूरी समानों की कीमतों में रिकॉर्ड न कमी आए।

पार्टी मुख्यालय में मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आज केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई भारी कमी आम लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आएगी। उन्होंने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का प्रदेशवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को प्रशंसा करते हुए कहा, उनके नेतृत्व में GST ने अपने शुरुआती 8 वर्षों में एक राष्ट्र एक कर के लक्ष्य को साकार किया है। पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से घोषणा की थी कि दिवाली से पहले ही आम लोगों को बड़ी खुशी मिलने वाली है। आज उन्होंने अपने वादे को पूरा किया और देशवासियों की दिवाली बना दी। इस व्यवस्था के सुधार का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि 2017 में करदाताओं की संख्या 66.5 लाख से बढ़कर 1.51 करोड़ पहुंच गई है। साल दर साल 18 फीसदी की दर से राजस्व में वृद्धि हो रही है। ऐसे में भारत सरकार का जीएसटी दरों में जनता को राहत देने वाला यह परिवर्तन अभूतपूर्व है।

उन्होंने कहा, सरकार का 28 फीसदी, 18 फीसदी और 5 फीसदी के स्लैब को शून्य, 5 और 18 फीसदी करना स्वागत योग्य है। इन सुधारों में सरकार ने कोई वर्ग नहीं छोड़ा, समाज के हर तबके को बहुत बड़ी राहत दी है। जिसमें भोजन एवं रसोई उत्पाद, पेय पदार्थ, दैनिक देखभाल के सामान, घरेलू समान, छात्रों और शिक्षा से जुड़े सामान, दवाएं एवं चिकित्सा उपकरण, किसान और सिंचाई, वाहन, गृह निर्माण सामग्री, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, खेल खिलौने, हस्तशिल्प शामिल हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड