देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा संभावित है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा और मौसम ने साथ दिया तो उम्मीद है कि इस बार की दीवाली पीएम मोदी उत्तराखंड में मनाएंगे। माना जा रहा है कि छोटी दीवाली 23 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ के दर्शन करेंगे। 24 अक्टूबर को बड़ी दिवाली है। यह भी संभावना है कि पीएम मोदी इस बार की दीवाली सेना के जवानों संग मनाएंगे। 2018 में भी पीएम मोदी ने उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास आईटीबीपी और सेना के जवानों के संग दीवाली मनाई थी।
प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए खराब मौसम और बर्फबारी के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों से बातचीत की। इसके साथ ही अधिकारियों से प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों का फीड बैक भी लिया।
अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा और मौसम ने साथ दिया तो एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार की दिवाली देवभूमि उत्तराखंड में सेना के जवानों संग मनाएंगे।