पुलिस ने दो लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा

पुलिस ने दो लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है इसी क्रम में हल्द्वानी की बनभूलपुरा पुलिस ने एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया आरोपी के पास 20.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़ी गई स्मैक की कीमत दो लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान लाइन नंबर 18 सरकारी सस्ते की गल्ले की दुकान के सामने बनभूलपुरा से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमीर अहमद उर्फ छोटे पुत्र फिरोज अहमद निवासी लाइन नंबर 18 ,वार्ड नंबर 24 थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र 35 वर्ष बताया तलाशी के दौरान आरोपी के पास 20.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि यह एक सलीम से खरीद कर लाया है जो लाइन नंबर 10 में रहता है।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वही आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगालने के साथ ही सलीम के विरुद्ध भी स्मैक की खरीद-फरोख्त में पुलिस कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक विरेंद्र चंद्र, कांस्टेबल भूपेंदर जयेष्ठा, अमनदीप आदि शामिल रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड